दवा कारोबारी को 35 करोड़ का चेक थमाकर ठगे 10 लाख
उज्जैन। दवा करोबारी को कम्पनी में इवेंस्ट करने का झांसा देकर 35 करोड़ का चेक थमाया और कमीशन के रूप में 10 लाख नगद लेकर तीन शातिर बदमाशों ने ठग लिया। मामले में चिंतामण थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि मणि विहार कालोनी में रहने वाले सुनील पिता हीरालाल 55 वर्ष नागझिरी इंड्रस्टील एरिया में फार्मा कम्पनी संचालित करते है। वह कुछ समय से बैंक लोन का प्रयास कर रहे थे, 5 नवम्बर को उनके घर कोमल साही उर्फ अवदेश पटेल रामपुर सिमरिया उ.प्र., आगंद यादव बिलसपुरा नोएडा और सलीम अहमद रामश्री पूर्वा फतेहपुर रामपुर उत्तर प्रदेश पहुंचे और केएम दस्तुर इंश्योरेंश ब्रोकर प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी को अपना बताकर इवेंस्ट करने पर मुनाफा देने की बात कहीं। उन्होंने बातचीत के दौरान दवा करोबारी को उलझाया और केएम दस्तुर इंश्योरेंश कम्पनी से इवेंट के एवज में 35 करोड़ का चेक दिया। तीनों ने एक प्रतिशत कमीशन की बात कहते हुए 10 लाख रुपए नगद प्राप्त कर लिये। दवा कारोबारी ने दूसरे दिन चेक बैंक में लगाया तो फर्जी होना सामने आया। तीनों से संपर्क करने पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार को थाने पहुंचकर मामले में 10 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।