आॅपरेशन के समय गायब हुई डॉक्टर की डायमंड अंगूठी

उज्जैन। आरडी गार्डी में आॅपरेशन के समय गायब हुई डॉक्टर की डायमंड अंगूठी की शिकायत 3 माह बाद दर्ज कराई गई है। डॉक्टर ने सफाईकर्मी पर संदेह जताया है।
महानंदानगर में रहने वाले डॉ. आलोक पिता अम्बिका प्रसाद सोनी 54 वर्ष आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में आथोर्पेडिक्स प्रोफेसर है। 9 अगस्त 2022 को आॅपरेशन थियेटर क्रमांक 5 और 4 में 10 बजे से 12 बजे तक मरीजों के आॅपरेशन कर रहे थे। उस दौरान उन्होने अपनी डायमंड प्लेटिनम रिंग (अंगूठी) बेग की पॉकेट में रख दी थी। आॅपरेशन के बाद अंगूठी देखी तो गायब थी। थियेटर में सफाईकर्मी विशाल, कमल, विजय और दो ओटी टेक्निशियन के साथ महिला सफाईकर्मी कमलाबाई और राधाबाई थे। उनसे पूछताछ करने पर अंगूठी का पता नहीं चला। 6 दिन बाद वापस आॅपरेशन थियेटर में गया और पूछताछ की गई तो कमल घबराकर भाग निकला। जिस पर संदेह व्यक्त करते हुए डॉ. आलोक सोनी ने शनिवार रात चिमनगंज थाने पहुंचकर मामले में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा भी मामले में तहकीकात की उसके बाद उन्होंने ही शिकायत दर्ज कराने के लिये कहा है। बताया यह भी जा रहा है कि डॉक्टर ने मामले में पहले शिकायती आवेदन दिया था और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया था। अंगूठी की कीमत पांच लाख होना बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है। कमल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।