प्रेमिका पर खर्च किये रुपए, घर में छुपा रखे थे आभूषण
उज्जैन। कथा वाचन में गये वृद्ध दम्पति के घर 2 माह पहले ढाई लाख के आभूषण और 50 हजार रुपए की चोरी करने वाला सोमवार को गिरफ्त में आ गया। दम्पत्ति को उसे अपने घर की चाबी सौंपना मंहगा पड़ा था।
माधवनगर थाना एएआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि महानंदानगर में रहने वाले राधेश्याम पिता गिरधारीलाल शर्मा 75 वर्ष सहायक यंत्री के पद से सेवानिवृत्त है। 29 सितंबर को वह पत्नी के साथ कथा करने शहर से बाहर गये थे और अपने मकान की चाबी किराए से रहने वाले निरंजन शर्मा को सौंप गये थे। शर्मा दम्पति के लौटने पर निरंजन शर्मा मकान खाली कर चला गया था। कुछ दिन पहले राधेश्याम शर्मा को रूपयों की आवश्कता होने पर उनकी पत्नी ने दीवान पेटी खोली तो हैरत में पड़ गई। दीवान में रखा लॉकर टूटा था और ढाई लाख के आभूषण, 50 हजार रुपए नगद गायब थे। मकान का ताला टूटे और बिना सामान अस्त-व्यस्त हुए घर में हुई चोरी की शिकायत राधेश्याम शर्मा ने थाने आकर की और किराए का मकान खाली कर गये निरंजन शर्मा पर संदेह जताया। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद सोमवार को बाफना पार्क से निरंजन को हिरासत में लिया है। जिसने पूछताछ में चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही घर में छुपाकर रखे आभूषण बरामद किये गये है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।