बेकाबू कार कार्तिक मेला जा रहे पिता-पुत्रों पर चढ़ी
उज्जैन। कार्तिक मेला जाते समय आटो पंचर होने पर उतरे पिता और 2 मासूम पुत्रों को बेकाबू होकर दौड़ रही कार ने कुचल दिया। मौके पर पिता की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों पुत्र घायल हो गये।
इंदौर के अरविंदो अस्पताल के पास कालिंद कालोनी में रहने वाला कुलदीप पिता जीवनसिंह पंवार का ससुराल दरगाह मंडी चौराहा पर है। 8 दिनों से उसकी पत्नी प्रियंका और 2 पुत्र चित्रांश और दर्शन मायके में थे। कुलदीप उन्हें वापस लेने आया था, लेकिन क्षिप्रा किनारे लगे कार्तिक मेला देखने की जिद बच्चों ने कर ली। वह दोनों बच्चों और परिवार के साथ आटो से पत्ती बाजार तक पहुंचा। जहां आटो का पहिया पंचर हो गया। कुलदीप और उसके दोनों बच्चे आटो से उतार गये और सड़क किनारे खड़े हो गये, तभी तेज रफ्तार से बेकाबू होकर दौड़ती हुई कार आई और एक्टिवा सवार को टक्कर मारते हुए कुलदीप पर चढ़ गई, दोनों बच्चे भी चपेट में आ गये। चालक ने कार लेकर भागने का प्रयास किया और सायकल वाले को टक्कर मार दी। लोगों ने शराब पीकर कार दौड़ा रहे 2 युवकों को पकड़ लिया है। हादसे में कुलदीप और बड़ा बेटा दर्शन गंभीर घायल हो गये, उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। पुत्र को उपचार के लिये भर्ती किया है। मामले की जानकारी लगते ही जीवाजीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर दोनों युवको को हिरासत में ले लिया। मामले में मर्ग कायम कर कार चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि कुलदीप इंदौर में फोटोग्राफी करता था।