इंदौर में 27 नवंबर को होगी बेरोजगार महापंचायत

10 हजार बेरोजगारों के जुटने की उम्मीद, शिवराज व राहुल गांधी को भी आमंत्रण देने की तैयारी

इंदौर। शहर में भर्ती सत्याग्रह के बाद अब बेरोजगार महापंचायत होने वाली है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर बेरोजगार युवा सड़क पर नजर आएंगे। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है।
27 नवंबर को इस महापंचायत का आयोजन न्यू बीजलपुर, हनुमान मंदिर के सामने होगा। पहले ये आयोजन 28 नवंबर को राजीव गांधी चौराहे पर आयोजित किया जाना वाले था, मगर इसकी तारीख और आयोजन स्थल में चेंज कर दिया गया है। इस महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा बेरोजगार महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। ये बेरोजगार महापंचायत 6 बिंदुओं पर आधारित है यानी 6 अलग-अलग मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। यूथ यूनियन ने इसके पहले भी इंदौर में भर्ती सत्याग्रह आंदोलन चलाया था। इसमें बेरोजगार युवा भोलाराम उस्ताद मार्ग चौराहे के सर्विस रोड पर सत्याग्रह करने बैठे थे। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर में पैदल मार्च भी निकाला था। बेरोजगार युवाओं ने भोपाल कूच भी किया था।

इन मांगों को लेकर होगी बेरोजगार महापंचायत

– व्यापम के एक लाख पदों (एसआई, पटवारी व अन्य भर्तीयां) पर भर्तियां करो। ओबीसीआरक्षण मुद्दा हल करो, शिक्षक भर्ती वर्ग-3 (51000) पदों में वृद्धि करो। बैकलॉग के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती करो। एमपीपीएससी की 2019, 20,21 की भर्तियां संवैधानिक रूप से पूर्ण करो। छात्रवृत्ति का नियमित भुगतान करो। भर्ती कानून बनाया जाए।