वारदात से पहले पड़ोसी के फ्लैट की बाहर से लगाई कुंडी
उज्जैन। जे.के. टायर कम्पनी में मैनेजर के फ्लैट में बुधवार तड़के तीन चोरों ने वारदात से पहले पड़ोसी के घर की बाहर से कुंडी लगा दी थी। 2 नजर रख रहे थे, तीसरे ने फ्लैट के दरवाजे का नकुचा तोड़कर आभूषण और नगदी उड़ा दिये।
चोरी की वारदात माधवनगर थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 18/3 में होना सामने आई है। जहां ग्वालियर स्थित जे.के. टायर कम्पनी के मैनेजर दिलीप पिता बनेसिंह पंवार रहते है। वह सात दिन पहले परिवार से मिलने आए थे और पत्नी के साथ वापस लौट गये। फ्लैट में उनका बेटा और बेटी थे। बेटी पूना में इंजीनियर है, वह भी कुछ दिन पहले पूना चली गई थी। बेटा यशवर्धन मंगलवार को भोपाल गया था। फ्लैट पर ताला लगा हुआ था। बुधवार सुबह पड़ोसी के मकान का दरवाजा बाहर से बंद होने पर उन्होंने अपार्टमेंट में रहने वाले परिचित को कॉल किया तो सामने आया कि दिलीप पंवार के यहां चोरी हुई है। अपार्टमेंट से तीन बदमाश भी भागते दिखाई दिये। चोरी की सूचना दिलीप पंवार को दी गई, वारदात की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। भोपाल गया जयवर्धन लौट आया था, उसका कहना था कि चोर नकुचा काटकर अंदर आए थे और 2 अलमारियों का लॉक तोड़ने के बाद लॉकर खोला है। लॉकर में आभूषण और कुछ नगद रुपए रखे थे, जो चोरी हुआ है। जयवर्धन शाट गन का नेशनल खिलाड़ी है। घर में बंदूक और कारतूस रखे थे, लेकिन चोरों ने उस पर हाथ साफ नहीं किया।