कांग्रेस मीडिया विभाग समन्वयक नरेंद्र सलूजा भाजपा में शामिल
सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने दिलाई सदस्यता, कांग्रेस और कमलनाथ के लिए झटका
भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा आज भाजपा में शामिल हो गए। इंदौर से बतौर कांग्रेसी नेता तथा मीडिया प्रमुख होने के नाते नरेंद्र सलूजा कांग्रेस और कमलनाथ के लिए भाजपा के खिलाफ पूर्व में जमकर आग उगलते रहे हैं। भाजपा में शामिल होने को लेकर नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि इंदौर खालसा कॉलेज में हुए घटनाक्रम के बाद 84 दंगो का सच जो सामने आया। उसके बाद मेरा मन व्यथित हुआ। मैं जिस धर्म मे आस्था रखता हूं, उस धर्म के मेरे लोगों की हत्या के आरोपियों के सच ने मेरी आँखें खोल दी। में ऐसे संगठन के साथ कार्य नही कर सकता। खालसा कॉलेज घटनाक्रम के बाद मैंने कांग्रेस की कोई पोस्ट नही की। न राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ। मैं एक कार्यकता के रूप में बीजेपी में शामिल हुआ हूं। भाजपा जो जिम्मेदारी देगी, उसे जी जान से निभाउंगा।
गौरतलब है कि कमलनाथ को सिख समाज 84 के दंगों का दोषी मानता है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहले खालसा कॉलेज के मैदान में ही रुकने वाली थी, परंतु कमलनाथ को सिख समाज के कुछ लोगों द्वारा सम्मान स्वरूप सिरोपा भेंट करने के बाद खिलाफत बढ़ती गई और असर यह हुआ कि भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव बदलना पड़ा।