व्यापारियों के माध्यम करवाया खाद का वितरण

सुसनेर। गेहूं चने की बुआई के समय किसानों को खाद को लेकर हो रही परेशानी के बाद शासन के निर्देश पर स्थानीय व्यापारियों के माध्यम से कृ़षि उपज मंडल में स्थित विपणन संघ के डबल लॉक पर वितरण किया जा रहा हैं। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुमार उईके ने बताया कि सुसनेर के दो व्यापारी बालाजी कृषि सेवा केन्द्र को दिनांक 1 अक्टूम्बर से अभी तक 248 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ हैं। शुक्रवार को इनसे 27 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ जिसें 300 किसानों में पर्ची के माध्यम से वितरित किया गया हैं। इसी तरह अशोक कुमार पारस कुमार फर्म को 1 अक्टूबर से अभी तक 240 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ हैं। शुक्रवार को इन्हे 33 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ। जिसका वितरण 490 किसानो में किया गया। विपणन संघ के डबल लॉक गोदाम प्रभारी राकेश निनामा ने बताया कि डबल लॉक में प्रतिदिन खाद सुसनेर पहुंचा रहा तथा इसका वितरण किसानों में किया जा रहा हैं।