भारत जोड़ो यात्रा : राजबाड़ा क्षेत्र में शाम 5 से 7.30 तक नो व्हीकल जोन
शाम 6.30 बजे शुरू होगी राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा
इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के तहत रविवार शाम 6.30 बजे राहुल गांधी की सभा राजबाड़ा पर होगी। शाम साढ़े 6 बजे सभा शुरू होने के बाद 15 से 20 मिनट राहुल संबोधित करेंगे। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद जैन के मुताबिक सभा के चलते शाम 5 से 7.30 बजे तक राजबाड़ा के आसपास डेढ़ किलोमीटर एरिया नो व्हीकल जोन रहेगा। यात्रा रविवार सुबह साढ़े 6 बजे महू के दशहरा मैदान से निकलेगी।
पिगडंबर, राऊ होते हुए गमले वाली पुलिया के आसपास सुबह 11.30 के करीब यात्रा लंच के लिए रुक गई। यहां से शाम 4 बजे यात्रा फिर शुरू होगी और राजेंद्र नगर ब्रिज, माणिक बाग, कलेक्टोरेट होते हुए राजबाड़ा पहुंचेगी। सोमवार सुबह 6 बजे यात्रा बड़ा गणपति से शुरू होगी। जिंसी, मरीमाता, बाणगंगा होते हुए सांवेर रोड पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान ये रहेगा डायवर्शन प्लान
राऊ चौराहे से एबी रोड होकर इंदौर की ओर आने वाले वाहन बायपास से या नखराली ढाणी कैट रोड होकर आ सकेंगे। इंदौर से महू की तरफ जाने वाले वाहन पीपल्याहाना चौराहा से बिचौली मर्दाना से बायपास होकर महू तरफ जा सकेंगे।इंदौर पश्चिम क्षेत्र से राऊ एवं महू की ओर जाने वाले वाहन फूटी कोठी, हवा बंगला, कैट रोड चौराहा, नखराली ढाणी, राऊ चौराहा से महू की तरफ जा सकेंगे। राजीव गांधी चौराहा से चोइथराम की तरफ, भंवरकुआं से राजीव गांधी चौराहे की तरफ, आईटी पार्क से राजीव गांधी चौराहे की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
ट्रांसपोर्ट नगर से चोइथराम अस्पताल रोड की तरफ, टॉवर चौराहा से सोनकर धर्मशाला की तरफ और सोनकर धर्मशाला से पलसीकर चौराहा की तरफ, मिल्लत नगर से मोती तबेला की तरफ, नंदलालपुरा चौराहे से यशवंत चौक एवं फ्रूट मार्केट की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।