ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा बदमाश

उज्जैन। रविवार सुबह बाइक चुराकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया। बदमाश ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन गांव वालों ने जमकर पिटाई की है। अब पुलिस बदमाश से पूछताछ में लगी है।
मामला उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ावन रोड जोहर मणि ज्वेलर्स के सामने का होना आया है। सुबह 10 बजे मिस्त्री का काम करने वाला महेश पिता जुझार सिंह भील निवासी नई दिल्ली उन्हेल ने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 13 एनजे 7525 खड़ी की और जैसे ही वह शासकीय अस्पताल के पास काम के लिये पहुंचा उसी दौरान एक बदमाश ने उसकी बाइक में चाबी लगाई और बाइक स्टार्ट कर भागने लगा महेश ने बदमाश को बाइक चुराकर भागते देखा तो पैदल ही उसके पीछे दौड़ लगा दी। उसने भागते-भागते शोर मचाया तो ग्रामीण भी बदमाश के पीछे लग गए। महेश ने कुछ लोगों को बदमाश के भागने की जानकारी मोबाइल पर दी जिसके चलते आगे भी ग्रामीण अलर्ट हो गए। करीब 5 किलोमीटर तक बदमाश का पीछा किया गया। आगे और पीछे ग्रामीणों से खुद को घिरा देख बदमाश ने बाइक छोड़कर पैदल दौड़ने का भी प्रयास किया और एक खेत में जा पहुंचा। ग्रामीण पीछे लगे हुए थे तभी खेत में काम करने वाले कुछ लोगों ने बदमाश को दबोच लिया। ग्रामीणों ने पहले जमकर बदमाश की कुटाई की इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाश को हिरासत में लिया गया और थाने लाया गया। बाइक चोरी का फुटेज भी सामने आ गया। बताया जा रहा है कि बाइक चोर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया का रहने वाला प्रहलाद पिता श्याम चौहान है। जिसके खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Author: Dainik Awantika