इंदौररोड पर दोपहर बाद प्रतिबंधित होगा यातायात

उज्जैन। मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आगमन हो रहा है, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्सन रूट लागू कर दिया है। आज दोपहर बाद इंदौर-उज्जैन का सफर बुधवार शाम तक आमजन को देवास होते हुए करना होगा।
भारत जोड़ो यात्रा में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में यातायात एएसपी इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जनसुविधा को देखते हुए डायवर्सन रूट तैयार किया गया है। राहुल गांधी की सुरक्षा को देखते हुए आज दोपहर 2 बजे बाद से इंदौर-उज्जैन मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सभी प्रकार के वाहन से आमजन को उज्जैन से इंदौर का सफर प्रशांतिधाम चौराहा से मारूति शोरूम तिराहा होकर देवास के रास्ते इंदौर तक करना होगा। 29 नवम्बर को भी प्रात: 4 बजे से शाम 5 बजे इंदौर-उज्जैन मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेगें। उज्जैन-इंदौर मार्ग के साथ ही बड़नगर-नागदा की ओर जाने वाले वाहन उन्हेल तिराहा होते हुए मोहनपुरा ब्रिज के रास्ते आस्था गार्डन तिराह, प्रशांतिधाम चौराहा होकर मारूति शोरूम के सामने से देवास की ओर जाएंगे। मक्सीरोड से आने वाले वाहन पांड्याखेड़ी चौराहा से पाइप फैक्ट्री, देवास रोड के रास्ते इंदौर तक पहुंच सकेगें। आगररोड से इंदौर के लिये जाने वाले वाहनों को अम्बे माता चौराहा से श्री सिंथेटिक्स चौराहा होते हुए देवास रोड़ की ओर जाना होगा। एएसपी बाकलवार ने बताया कि डायवर्सन रूट का उपयोग कर आमजन असुविधा से बच सकते है।

Author: Dainik Awantika