झाड़ियों में छुपकर योजना बना रहे थे बदमाश

उज्जैन। आधी रात को हथियारों के साथ निकले बदमाश बड़ी वारदात की फिराक में थे। राहगीरों ने बदमाशों को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो पांच हिरासत में आ गये।
रविवार रात 11.30 बजे चार-पांच बदमाशों को हथियारों के साथ ट्रेचिंग ग्राउंड की ओर कुछ लोगों ने अंधेरे में जाते देखा था। जिसकी सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। टीआई जितेन्द्र भास्कर ने एसआई करण खोवाल, प्रधान आरक्षक राजपालसिंह, शैलेष योगी, आरक्षक श्यामवरण गुर्जर, गोपाल और वासुदेव रावल को घेराबंदी के लिये रवाना किया। टीम ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंची और तलाश शुरू की, बदमाश झाड़ियों के पीछे दिखाई दिये। टीम ने धरपकड़ का प्रयास किया तो पांच बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। बदमाशों के पास से तलवार, चाकू, सरिया और लट्ठ बरामद हो गया। पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि उनकी योजना मक्सी बायपास पर बने पेट्रोल पम्प पर लूटपाट की थी। बदमाशों को थाने लाया गया, जहां उनके नाम मोहम्मद हुसैन उर्फ बिट्टू पिता अब्दुल खलिक जानसापुरा, भोला उर्फ इमरान पिता उस्मान पठान फाजलपुरा, अजय उर्फ गुरू पिता देवनारायण कुशवाह अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी, दिलेर पिता दिनेश पारदी और संजू उर्फ संजय पिता मोहन पारदी निवासी पंवासा होना सामने आए। टीआई भास्कर के अनुसार बदमाशों के खिलाफ योजना बनाने का प्रकरण दर्ज कर उनके अपराधिक रिकार्ड खंगाले गये। पूर्व में अवैध वूसली, चोरी का प्रयास, मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज होना सामने आए। पांचों को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika