इंदौर के रावजी बाजार क्षेत्र में महिला की बेरहमी से हत्या

सिर कुचल कर मार डाला , दो दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र में भी हुआ था महिला का कत्ल

इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावतपुरा में एक 35 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । प्रारम्भिक जांच पड़ताल में मृतक महिला का नाम उमा उर्फ राधा पति छोटेलाल सामने आया है । हत्या किसने ओर किस वजह से की है ये स्पष्ट नही हुआ है । ये दो दिन में दूसरी घटना है जब महिला की हत्या इतनी बेरहमी से हुई है । इससे पहले दो दिन पूर्व ही एरोड्रम क्षेत्र के विद्या पैलेस में भी महिला की हत्या की घटना सामने आई थी । जिसकी कहानी अनैतिक गतिविधियों के आसपास घूम रही है ।

Author: Dainik Awantika