पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 9 बाइक और लुटे हुए 3 मोबाइल जब्त

उज्जैन। बीते कई दिनों से शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन पुलिस को उस वक़्त सफलता मिली जब लूटे गए मोबाइल की जांच में तीन युवकों को पकड़ा तो जांच में पता चला की तीनों शातिर चोर हैं। जिसके पुलिस ने शहर से चुराई गई 9 गाड़ियां और 3 मोबाइल भी जब्त किए हैं।माधव नगर पुलिस ने एक ऐसा चोर गिरोह को पकड़ा है। जो चुराई गई गाड़ियों से मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देते थे। 6 जून को कंचन पूरा निवासी सचिन बेस अपने मोबाइल से बात करते हुए गोपाल पूरा क्षेत्र से जा ही रहा था कि पीछे से आई बाइक सवार तीन लोगों ने सचिन के मोबाइल छीन लिए थे।सचिन ने बताया कि मोबाइल का IMEA नंबर और अपने सिम का नम्बर सहित जरूरी जानकारी पुलिस को मुहैया करा दी। अभी पुलिस लूट की घटना पर काम कर ही रही थी कि पुलिस ने सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर तीन युवकों को पकड़ा। जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। तीनों से सख्ती से पूछताछ में पता चला की मोबाइल लूटने के अलावा तीनों ने कई गाड़ियां भी शहर से चुराई है। पुलिस ने तीनों आरोपी शिवम् राव(18), दीपक राय(20) और शुभम कुशवाह(18) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 9 बाइक और लुटे गए 3 मोबाइल जब्त किए हैं। चोरी की गई बाइक में से एक बाइक देवास से बाकी 8 गाड़िया उज्जैन से चुराई गई थी।