दोपहर तक राहुल गांधी कैंप में

उज्जैन/ दोपहर तक राहुल गांधी सुरासा के कॉलेज कैंप में आराम कर रहे थे। विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि राहुल गांधी का गुजरात जाने का प्लान जरूर था लेकिन दोपहर तक वह कैंप में ही आराम कर रहे हैं। आगे के प्रोग्राम के बारे में विधायक श्री मालवीय ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Author: Dainik Awantika