डीआरएम से की ओेवरनाईट एक्सर्प्रेस ट्रेन ठहराव की मांग

अकोदिया मंडी। कोेरोेना काल से बंद व बाद में ंषुरू हुुई ओेवरनाईट ट्ेन के ठहरा पुुन: षुरू करने के लिये नगर के व्यापारीयों एवं जनप्रतिनिधियोें के द्वारा अकोदिया रेल्वे स्टेषन पर निरिक्षण के लिये आए डीआरएम कोे ज्ञापन सोैंपा गया। व्यापारीयों ने बताया कि उन्हें उक्त ट््ेन के ठहराव होेने से काफी सहूूलियत होेगीं। व्यापारीयोें द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि अकोेदिया अनाज की मंडी हैै। यहां से 30 से अधिक गांव जुुड़े है,साथ ही गल्ला,किराना सहित अन्य व्यापारी निवास करते है,जिन्हें र्प्रतिदिन काम के लिये महानगर इंदौैर,भोपाल सहित अन्य षहरोें में जाना पड़ता है। कोेरोेना काल से पूूर्व यह ट््ेन अकोदिया स्टेषन पर रूक्ती थी पर कोेरोेना के बाद से पुुुन: संचालन के बाद से उक्त ट्ेन का ठहराव बंद कर दिया हैै जिसे पुन: रोक कर नगर एवं क्षेत्र के ग्रामीणों को सुवीधा देने की कृपा करे। इस अवसर पर पूर्व विधायक केदारसिंह मंडलोेई,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिध सचिन षर्मा,बाबूूलाल मेहता,पंकज गुप्ता,चंगीराम ठाकुुर,राहुुल विष्वककर्मा्र,आयुष चांडक,रमण जैैन,अजय राठी,राजेन्द्र जैैन सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।े