फोटोग्राफर से पुलिस कर्मी द्वारा की गई अभद्रता कार्रवाई की मांग

तराना। शनिवार की रात फोटोग्राफर अंकित पिता ओमप्रकाश चौहान के साथ पुलिस कर्मी द्वारा अभद्रता हुई थी।मंगलवार को फोटोग्राफर चौहान द्वारा एसडीओपी राजाराम अवस्य को आवेदन दिया गया है। आवेदक चौहान में बताया कि 26 नवंबर की रात एक बजे शादी में फोटोग्राफी करके तराना लौट रहा था। महिदपुर नाके आकर पर चाय की दुकान पर रुक गया था। वहां पुलिसकर्मी आरक्षक राहुल द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई।मैंने कहा कि मैं शादी में फोटोग्राफी का काम कर ता हूँ तथा अपना काम खत्म होने परआया हूँ तो मुझसे दारू के नशे में बदसलूकी क्यों कर रहे हो। इस पर पुलिस कर्मी द्वारा मुझे लात मारी तथा झूमा छटकी की साथ ही अभद्रता भी की गई जिसका मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी बनाया गया है। पुलिस कर्मी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है इस मामले में आवेदक चौहान ने कार्रवाई की मांग की गई है। इस दौरान फोटोग्राफर आदि उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika