चोरी के बाद गुजरात-राजस्थान में किराये से चलाते थे डम्पर

उज्जैन। पंजाब-अहमदाबाद और राजस्थान के बदमाश डम्पर चुराने के बाद किराये से चलाते थे। बड़नगर से चोरी गया डम्पर तलाश करते हुए पुलिस अहमदाबाद तक पहुंची थी। 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लाया गया है। गैंग के 2 से 3 सदस्य फरार हैं।
10-11 नवम्बर की रात मंगलनाथ पंथ बड़नगर से राजेश पिता जगदीश का 12 लाख कीमत का डम्पर क्रमांक एमपी 13 एच 0738 चोरी हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बदमाशों का सुराग तलाशना शुरू किया और अहमदाबाद तक पहुंच गई। जहां से विक्की उर्फ विक्रम राजपूत निवासी अहमदाबाद और गुरप्रीत निवासी पटियाला पंजाब को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर बड़नगर से चोरी हुआ डम्पर बरामद हो गया। पूछताछ में कोटा से चुराया गया डम्पर भी मिला है। दोनों को बड़नगर लाया गया और जानकारी जुटाई तो सात वारदात करना कबूल कर लिया। बदमाशों का गिरोह इंदौर के साथ उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र से अगस्त माह में डम्पर चुराने की वारदात कर चुका है। दोनों ने अपने साथी हरिश निवासी जोधपुर और ओमप्रकाश राजस्थान के नाम का खुलासा किया। दोनों फरार होना सामने आए है। बड़नगर पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika