विश्व एड्स दिवस आज : एचआईवी जांच दोगुनी, मरीजों की संख्या घटी
इंदाैर। जिले में बीते दस सालों में एचआईवी मरीजों की संख्या में कमी आई है। जांचों की संख्या दोगुनी और मरीजों की संख्या आधी हुई है। वर्ष 2012 में 30 हजार 535 जांचें की जा रही थी। इनमें से 855 पॉजिटिव मिले थे। अब जांचों की संख्या 84229 तक पहुंच गई और मरीजों की संख्या आधी 467 रह गई है। वहीं गर्भवती महिलाओं की बात करें तो दस साल पहले 30 हजार 101 जांचें की जा रही थी, उनमें 46 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव थी, अब जांचों की संख्या बढ़कर 62 हजार 854 हो गई, इनमें से 25 रह गई।
15 दिन में 100 शिविर लगेंगे
नोडल अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जिले में जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्कूलों में भी कार्यक्रम होंगे। इस दौरान 100 जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भले ही राहत भरे हों, लेकिन एमवाय अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रो. सुमित्रा यादव कहती हैं कि अभी भी लोग एड्स को छिपाते हैं।