वैकल्पिक जगह के लिये घेरा सांसद का निवास
उज्जैन। मकानों को बचाने और वैकल्पिक स्थान दिए जाने के लिये संघर्ष कर रहे विनोद मिल की चाल के रहवासी गुरुवार को सांसद निवास पर धरना देने पहुंचे। महिला बच्चों के साथ परिवार के मुखिया सांसद निवास के परिसर में हाथों में तख्तियां लेकर बैठे थे। सांसद ने मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है।
विनोद-विमल मिल जमीन का न्यायालय से फैसला होने के बाद यहां रहने वाले मिल मजदूरों को आवास खाली करने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिसके बाद से रहवासी मकानों को बचाने और वैकल्पिक स्थान दिए जाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। मंगलवार को प्रशासन ने 3 दिनों में मकान खाली करने का नोटिस जारी किया था। जिसको लेकर गुरुवार को सांसद अनिल फिरोजिया के निवास का घेराव किया गया। महिला बच्चों के साथ पहुंचे परिवार के मुखियाओं ने सांसद निवास के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कहा कि जब तक सांसद से मुलाकत नहीं होगी वह यहां से नहीं जाएंगे। खाना भी यहीं बनाएंगे और यही खाएंगे। करीब 2 घंटे तक बैठे रहवासियों ने मिले सांसद फिरोजिया पहुंचे और कहा कि शुक्रवार को भोपाल जा रहा हूं। मुख्यमंत्री से बात करूंगा, उनके वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था कराई जाएगी। उसके बाद रहवासी प्रदर्शन समाप्त कर लौट आएं। गौरतलब हो कि 2 माह से मिल की चाल में रहने वाले 150 परिवार अपने मकानों को बचाने के लिये लड़ाई लड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले चामुंडा माता चौराहा पर प्रदर्शन किया था। जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है। दूसरी ओर लगातार मिल की 92 बीघा जमीन कोर्ट के आदेश से खरीदने वाले रहवासियों को बेघर करने के लिये प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।