सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व एड्स दिवस पर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई
तराना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर, एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी के माध्यम से एचआईवी एड्स बीमारियों के फैलने के कारण एवं उससे बचने के उपाय कों दशार्या गया।उक्त प्रदर्शनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के द्वारा एक सामूहिक रैली निकाली गई।प्रदर्शनी में अस्पताल में मरीजों को पैम्पलेट पोस्टर एवं अन्य आईसी का भी वितरण किया गया। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन एवं मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति से प्राप्त निर्देश अनुसार इस वर्ष विश्व ऐड्स दिवस को इयुक्लाइज थिम जिसका ,तात्पर्य है सामानता यानि भेदभव रहित समाज का निर्माण करना साथ हि मध्य प्रदेश राज्य विधीक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार उपजेल तराना निरुद्ध बंदियो कि , एचआईवी स्क्रीनिग कराए जाने हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, कियां गया।जिसमें उपजेल तराना में एडीजे राजेश सिंह कि अध्यक्षता में कूल,69 पुरुष केदियो कों एच आई वी जांच परीक्षण किया गया। उक्त स्वास्थ शिवीर में मेडिकल,आॅफिसर डॉक्टर अनीश गोरी मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर रवि बडाल खंड विस्तार प्रशिक्षक श्री रामचरण भंवरासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आईसीटीसी तराना के काउंसलर हरिओम यादव ने एचआईवी की बीमारी के रोकथाम के उपाय बताएं साथ यह भी बताया गया की जनवरी 2022 से अभी तक कुल एचआईवी की जांच 6123 की जा चुकी है। जिसमें पांच एचआईवी संक्रमित मरीज उपचाररत है उक्त प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिविर लिंक वर्कर स्कीम कार्ड संस्था के माध्यम से प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कार्ड संस्था से डी आर पी उषा रावत एवं एम ई युसूफ मंसूरी जोनल सुपरवाइजर कमलेश पाटीदार सी एल सोनू पाटीदार सोनू मालवीय नंदकिशोर अनिल रावल एवं राजेश बडाल उपस्थित रहे।