आईजी और संभागायुक्त के कार्यालय में रौब झाड़ने वाला बुजुर्ग पकड़ाया

उज्जैन।उज्जैन थाना माधव नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बुजुर्ग ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय का सलाहकर बताकर उज्जैन जोन के अति. पुलिस महानिदेशक और संभायुक्त को मेल कर दिया। मेल के जरिये आईजी और कमिश्नर से मंत्रियों की गोपनीय जानकारी मांगी। आरोपी अति. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से केन्द्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बनकर रौब झाड़ रहा था।एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि अति. पुलिस महानिदेशक उज्जैन, जोन उज्जैन के कार्यालय में एक व्यक्ति आया है और अपने आप को केन्द्रीय सर्तकता आयोग का सदस्य बता रहा है और एडीजी से मिलना चाहता है। उस पर शक होने पर पड़ताल के लिए माधवनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे। जांच में पाया कि 65 वर्षीय प्रमोद कुमार मेहता पिता स्व. विद्यानंद मेहता नाम का व्यक्ति ऋषिनगर मेन रोड उज्जैन का रहने वाला है।

Author: Dainik Awantika