रविवार के कारण देरी से शुरू

विनोद मिल की चाल के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज रविवार होने के कारण देरी से शुरू हुई। चाल के रहवासियों ने अपना सामान स्वयं समेटना शुरू कर दिया है और यहां से विस्थापन की तैयारी भी कर ली है। इस अतिक्रमण मुहिम में पहले तो सामने के37 मकानो को ध्वस्त किया गया अब चाल के अंदर पहुंचकर अतिक्रमण की मुहिम जारी होगी

Author: Dainik Awantika