बायपास पर रात को ओमेक्स सिटी से बिचौली तक 5 किमी लंबा जाम

परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो तक डाले, तब भी पुलिस सुस्त

इंदौर। ट्रैफिक विभाग की अव्यवस्थाओं के चलते बायपास पर रविवार को 5 किमी लंबा जाम लगा। परेशान लोगों ने वीडियो तक सोशल मीडिया पर डाले परंतु पुलिस को कोई असर नहीं हुआ। ओमेक्स सिटी से बिचौली तक करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। कई वाहनों को रहवासी इलाके से होकर उज्जैन व देवास रूट की ओर जाने पर मजबूर होना पड़ा। इसके चलते शहरी इलाके में ट्रैफिक लोड बढ़ गया।
रिंग रोड, एमआर-10, एमआर-9 व सर्विस रोड पर भी जाम लगने से हजारों लोग परेशान होते रहे। इससे इंदौर से देवास तक का ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित रहा। गौरतलब है कि बायपास पर ट्रैफिक सुधारने और हादसे रोकने के लिए शनिवार को ही ट्रैफिक विभाग, एनएचएआई और नगर निगम अधिकारियों ने ढाई घंटे तक निरीक्षण किया था।

Author: Dainik Awantika