कॉलेज में धार्मिक कट्टरता वाली विवादित किताब, कई लपेटे में

इंदौर। शासकीय लॉ कॉलेज में मिली विवादास्पद किताब ‘सामूहिक हिंसा एवं दाण्डिक न्याय पद्धति’ की खरीदी को लेकर कई लोग लपेटे में आ रहे हैं । किताब को 2014 में कॉलेज की तत्कालीन प्राचार्य और एक मंत्री की रिश्तेदार डॉ. सुधा सुरेश सिलावट के समय खरीदा गया था। बुक बैंक योजना के तहत केवल एससी-एसटी के स्टूडेंट्स को ये किताब नि:शुल्क दी गई। डॉ. सुधा के पति डॉ. सुरेश सिलावट राऊ के कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। इस किताब पर विवाद के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में डॉ. सुधा सुरेश सिलावट के पति भी शामिल हैं। बता दें, इस किताब से धार्मिक कट्‌टरता का पाठ पढ़ाने के आरोप लगे हैं।