हिन्दू शौर्य दिवस पर आज बजरंग दल करेगा 37 प्रखंडों में महाआरती

 

इंदौर। बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा व विभाग सह संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि आज हिंदुओं के शौर्य दिवस और गीता जयंती के शुभ दिन पर हिंदुवो ने भारत पर बाबरी ढांचे को गिराया था। तब से बजरंग दल 6दिसंबर को हिन्दू शौर्य दिवस के रूप में मनाता आया है
इस निमित बजरंग दल पूरे इंदौर विभाग के 37 प्रखंडों के प्राचीन मंदिरों पर भव्य महाआरती के साथ प्रसाद वितरण करेगा। सर्व हिन्दू समाज को। इस आरती मे आने के लिए विशेष आमंत्रित कर रहा है।
भगत सिंह प्रखण्ड में जिला संयोजक तरुण देवड़ा, प्रखण्ड मंत्री योगेश प्रजापत ,ईश्वर प्रजापत, पंकज गर्दे दीपेश पाल, संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में चन्दन नगर के गंगा नगर चौराहा पर भैरू बाबा के मन्दिर, पर शाम 7 बजे महा आरती होगी, जिसमे मुख्य रूप से बजरंग दल इंदौर विभाग सयोजक तन्नू शर्मा इस महाआरती में सम्मलित होंगे।
सरदार पटेल प्रखण्ड में राम जी डांगी प्रदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में राउ व ब्रजविहार क्लोनि भोले नाथ मंदिर पर भव्य महाआरती होगी। अन्य सभी प्रखंडो के अलग स्थानों के मंदिरों पर भव्य महाआरती होगी

Author: Dainik Awantika