हिंदू धर्म के खिलाफ किताब की लेखिका परिवार सहित फरार
प्राचार्य व धार्मिक कट्टरता फैलाने वाले शिक्षकों की भी होगी गिरफ्तारी
इंदौर। शासकीय लॉ कॉलेज में शिक्षकों पर लगे धार्मिक कट्टरता फैलाने के मामले में विवादित किताब ‘सामूहिक हिंसा एवं दाण्डिक न्याय पद्धति’ की लेखिका डॉ.फरहत खान परिवार सहित फरार हो गई हैं। पुलिस की टीम उनके घर पहुंची तो ताला लटका मिला। बताया जाता है कि लेखिका रविवार रात को ही घर से गई हैं। रविवार को दिनभर भंवरकुआं पुलिस का अमला मुख्यमंत्री की ड्यूटी में था और इस बीच लेखिका को फरार होने का मौका मिल गया। पुलिस लेखिका तक पहुंचने में एक दिन लेट हो गई। वहीं मामले में पुलिस को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस इसी आधार पर अपनी चार्जशीट में इस रिपोर्ट को बतौर सबूत लेगी।
पुलिस ने शासकीय नवीन लॉ कॉलेज के छात्र लक्की आदिवाल की शिकायत के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ.इनामुर्रहमान, टीचर मिर्जा मोजिज बेग, किताब की लेखिका डॉ.फरहत खान और प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। धाराएं गैर जमानती है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सोमवार को भंवरकुआं पुलिस की टीम लेखिका डॉ.फरहत खान के श्रीनगर कांकड़ स्थित घर पर पहुंची। जहां वे नहीं मिली। लेखिका का मोबाइल भी बंद है। पुलिस लेखिका की लोकेशन का पता लगा रही है।