तोड़ने पहुंचा था दानपेटी, सोने की समझ चुराई प्रतिमा
उज्जैन। जैन मंदिर में चोरी करने वाला बदमाश मंगलवार को गिरफ्त में आ गया। बदमाश दानपेटी से राशि चुराने पहुंचा था। लेकिन अष्टधातु की प्रतिमा सोने की समझकर चोरी कर ली। बेचने की फिराक में पुलिस के हत्थे लग गया। जिसे न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
2 दिसंबर की सुबह नयापुरा में श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर में उस वक्त चोरी की वारदात होना सामने आया था जब पुजारी पूजा अर्चना के लिए पहुंचा। मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और दानपेटी टूटी पड़ी थी। रात में अज्ञात बदमाशों ने दरवाजे का नुकचा उचकाकर अष्टधातु से बनी भगवान आदिनाथ की प्रतिमा, अष्टमंगल, सिद्धचक्र पटल, अष्टधातु का गट्टाड़ी के साथ दानपेटी से करीब 20 हजार की राशि चोरी कर ली थी। मंदिर के कोषाध्यक्ष अतुल जैन शिकायत पर जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और बदमाश की तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भैरूनाला क्षेत्र में छोटी मूर्ति बेचने की फिराक में घूम रहा है। शंका के आधार पर टीआई गगन बादल ने युवक की तलाश में टीम को रवाना किया। संदेही युवक हिरासत में आ गया। जिसके पास से भगवान आदिनाथ के प्रतिमा बरामद हो गई। जैन मंदिर में हुई चोरी के संबंध में थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने वारदात करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही से घर में पलंग पेटी के नीचे छुपा कर रखी शेष प्रतिमाएं जप्त की गई। टीआई बादल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। दान पेटी से चोरी हुई राशि बरामद नहीं हुई है। जिसके प्रयास किये जा रहे हैं।