एक बार फिर हुई रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में लगातार 5वीं बार वृद्धि की गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि महंगाई के दबाव को देखते हुए एक बार फिर रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। इस फैसले से आने वाले समय में होम, आॅटो, पर्सनल सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। इससे पहले मई से सितंबर के बीच लगातार तीन बार 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
उससे पहले अप्रैल में 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा देखने को मिला था। वास्तव में खुदरा महंगाई के तीन महीने के निचले स्तर पर आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिलेगी।
गौरतलब है कि देश में रिटेल महंगाई 6।77 प्रतिशत पर आ गई है। जिसकी वजह से रेपो रेट में कम वृद्धि की गई है। रिजर्व बैंक ने आज लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में वृद्धि की। इस साल पहली बार मई में रेपो रेट 0।50 प्रतिशत बढ़ाया था। इसके बाद से अब तक रेपो रेट में 1।90 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।