शिकायत पर दोनों शिक्षकों को हटाया, टीम करेगी अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनीति अखाड़ो के साथ-साथ भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, खिलचीपुर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले भाई प्रयोगशाला शिक्षक को बचाने का भरसक प्रयास कर रही, जिसको लेकर भाजपा नेत्री वर्तमान में झूठी शिकायते करती फिर रही है, जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसारिया ने कहा कि कलेक्टर के अनुमोदन पर शासकीय कन्या स्कूल से दोनों शिक्षकों को हटा दिया है कलेक्टर द्वारा जाँच टीम गठित की जा रही जो संस्था में हो रही घोर अनियमितता, भ्रष्टाचार आदि की उच्च स्तरीय जाँच करेगी। 19 जून 2021 को अटल लेब के माध्यम से 47500 रुपये के भुगतान की और ग्राम तलावली स्कूल का रिकॉर्ड तलब किया गया जहाँ से उक्त शिक्षक को किए गए भुगतान की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मिडडे योजना के अंतर्गत प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को दिए जाने वाला मध्यान भोजन मे घोर अनियमितताएं एवं अव्यवस्था देखी गई शासकीय कन्या स्कूल में लगभग सात सौ छात्राओं में से मात्र साढे चार सौ उपस्थित छात्राओं को मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया अव्यवस्थाओं के चलते कई बच्चियों की थाली में भोजन नहीं था वही शासकीय बालक हाई स्कूल राजगढ़ रोड के प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन के दौरान घोर अनियमितताएं देखी गई कितने बच्चों को भोजन कराया जा रहा इसका जवाब देने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था बच्चों को खाना खिलाने में भी काफी व्यवस्थाएं रही चम्मच के अभाव में बच्चे थाली से ही खीर पीने लगे शिक्षक द्वारा बच्चों को खाना खिलाने का तरीका नहीं सिखाया गया, व्यवहारिक ज्ञान तो दूर की बात। संबंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।