योगेश्वर टेकरी पर शिव मंदिर में लगी नंदी प्रतिमा तोड़ी
उज्जैन। अतिप्राचीन योगेश्वर टेकरी पर शिव मंदिर में लगी नंदी की प्रतिमा रात में अज्ञात तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। बुधवार सुबह लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। थाने का घेराव किया गया और आरोपियों के कार्रवाई की मांग रखी गई। कोतवाली पुलिस ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
नई सड़क मार्ग पर बनी योगेश्वर टेकरी पर शिव मंदिर बना हुआ है। सुबह आसपास के रहवासी दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर के बाहर लगी नंदी प्रतिमा को टूटा पाया। रात अज्ञात तत्वों द्वारा मंदिर का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया गया था। धार्मिक भावना के साथ किए गये खिलवाड़ की खबर आग की तरह फैली और लोग एकत्रित हो गये। क्षेत्रीय पार्षद सुशील श्रीवास, रजत मेहता और हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ रहवासी कोतवाली थाने जा पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी की गई और मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। सीएसपी ओपी मिश्रा मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले में अज्ञात तत्वों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला धारा 295 में प्रकरण दर्ज कर लिया।