बाबा साहेब का जन्म दिवस समरसता दिवस के रुप में मनाया
बड़नगर। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय छात्र परिषद द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समरसता दिवस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक राधेश्याम परमार , पवन वर्मा , ओमप्रकाश व्यास की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर आज के युग में समरसता की आवश्यकता क्यों और इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है के बारे में बताया। साथ ही कहा गया है कि यदि सामाजिक समरसता की समाज में स्थापना होगी तो निश्चित समाज में एकता की स्थापना होगी। समरसता कार्यक्रम में अजय पंड्या , जुगल किशोर मालवीय , युजवेंद्र धाकड़ , हेमन्त शुक्ला , प्रेम खीची ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरूआत मे सरस्वती बाबा साहब अम्बेडकर एवं स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्णण करके की गई है । सरस्वती वंदना रीना परिहार द्वारा की गई। परिषद गीत मोहित देवड़ा ने लिया। स्वागत गौतम कटारिया द्वारा दिया गया। परिषद के कार्यकर्ता अरुणसिंह, अमन कुशवाह, भोला सिसौदिया, राज शुक्ला, आदित्य पाटीदार, अक्षर वेद, अरुण पटेल आदि उपस्थित थे। आॅपरेशन शिक्षक अखिलेश पाठक ने किया व सुखद दर्शन सिंह जाधव ने माना।