कार्तिक मेला बंद करने पर प्रशासन व महापौर के बीच जंग

उज्जैन/ जिला प्रशासन ने कार्तिक मेले में हुई हत्या के बाद मेले को बंद करने की घोषणा कर दी थी इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल का कहना है कि हमने हमारी तरफ से मेला बंद करने की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि मेला चालू है और चालू ही रहेगा

Author: Dainik Awantika