पत्नी पकड़ाई होटल में प्रेमी के साथ

उज्जैन/ पति की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने होटल नक्षत्र में पहुंचकर पत्नी लक्ष्मी एवं उसके प्रेमी इन्दौर निवासी शुभम बोरासी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पति का कहना है कि पूर्व में भी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था जिसे की 7 वर्षीय बच्ची मान्या को देखते हुए दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया था।

Author: Dainik Awantika