मंत्री कमल पटेल की बाल हठ पर इंदौर से हरदा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

जया किशोरी की भागवत कथा में भजन गाया, कमल पटेल जमकर थिरके

इंदौर। हरदा में स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी की भागवत कथा का आयोजन कराया है। इसी में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से 150 किलोमीटर दूर हरदा पहुंचे। इस दौरान कृषि मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय से एक भजन गाने का आग्रह किया। जिसके बाद विजयवर्गीय ने ‘ मीठे रस से भरी राधा रानी लागे, मने खारो-खारो यमुना जी का पानी लागे…’ भजन गाया। कैलाश के इस भजन पर कृषि मंत्री कमल पटेल जमकर नाचे। कथा में आए हजारों श्रद्धालु भी भक्ति के रस में डूब गए और कैलाश के भजन पर झूमने लगे।
भागवत में पहुंचे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भजन गाकर सुनाया, जिस पर लोग झूमने लगे। मंत्री कमल पटेल भी जमकर थिरके।

कमल पटेल को बताया छोटा भाई

विजयवर्गीय ने कहा कि कमल पटेल मेरे छोटे भाई हैं। इनकी बाल हठ के कारण ही मैं इंदौर से हरदा आया। यहां इन्होंने कहा कि आप एक भजन सुना दें। अब इनकी बात मैं कैसे टाल सकता था।

जया किशोरी को दी राधे रानी की उपाधि

पंडाल में विजयवर्गीय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने और हमने कभी राधा रानी के दर्शन तो नहीं किए। लेकिन व्यास पीठ पर बैठी जया किशोरी राधा रानी का ही रूप हैं। जिनकी मधुर वाणी से सुनें।