फर्जी मकान मालिक बन हड़पे 2 लाख

उज्जैन। फर्जी मकान मालिक बनकर किराए पर देने का झांसा देकर 2 लाख रुपए हड़पने के मामले में 2 साल बाद पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
मिल्कीपुरा में रहने वाले शमसुउद्दीन पिता निजामुउद्दीन ने अपने व्यापार का सामान रखने के लिये अक्टूबर 2020 में विराटनगर निवासी अखलाक नाम व्यक्ति से किराए का मकान लिया था। अखलाक ने मकान अपना होना बताकर एडवांस के तौर पर 2 लाख रुपए ले लिये। जब शमसुउद्दीन सामान रखने पहुंचा तो सामने आया कि मकान किसी ओर का है। उसने अखलाक से पैसे लौटने को कहा तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। कुछ दिन बाद वह लापता हो गया। अपने साथ धोखाधड़ी होने पर शमसुउद्दीन ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाना पुलिस से की। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया और शनिवार को मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया। अब अलखलाक की तलाश शुरू की गई।