20 के वसूले 50 हजार, बकाया बताए 1.92 लाख
उज्जैन। 20 हजार रुपए उधार लेने के बाद प्रतिमाह 2 हजार लिये। उसके बाद तीन हजार अलग से वसूल लिये। कुछ दिन पहले सूदखोर ने हिसाब बताते हुए 1.92 लाख बकाया होना बता दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में रहने वाले कृष्णा उर्फ पप्पू पिता रमेश कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने 2018 में मोंटू गुर्जर निवासी ढांचा भवन से 20 हजार रुपए उधार लिये थे। प्रतिमाह 2 हजार रुपए लौटाना तय हुआ। 2 साल तक पैसे लौटाएं। उसके बाद लॉकडान लग गया। उसके बाद मोंटू ने 10-10 हजार तीन बार पेलेंटी के रूप में डरा-धमका कर लिये। कुछ दिन पहले उसने कहा कि 1.92 लाख रुपए ओर देना पड़ेगें। पैसे नहीं देने पर चल-अचल संपत्ति पर कब्जे की धमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार मामले में धारा 384, 387, 6(1) 6 (2) म.प्र. निष्पेक्षको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 एवं 4 ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। गौरतलब हो कि 8 दिसंबर को हीरामिल की चाल में रहने वाले कुणाल डोरवाल को मोंटू गुर्जर और उसके साथी अजय ने बंधक बनाकर मारपीट की थी। कुणाल ने 50 हजार रुपए उधार लिये थे और बदले में पांच लाख लौटा चुका था। कुणाल को बंधक बनाने की खबर से उसके पिता कमल डोरवाल इतने आहत हो गये थे कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुणाल को बंधक बनाने के मामले में चिमनगंज पुलिस ने मोंटू और अजय के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था।