सामान लेने आया था, युवक पर चढ़ गया टैंकर
उज्जैन। आगररोड पर बाइक सवार पर भारत पेट्रोलियम का टेंकर चढ़ गया था। युवक की मौत हो गई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मृतक किराने का सामान लेने आया था। पुलिस ने टैंकर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
रविवार शाम दालमिल चौराहा के समीप यूनियन बैंक के सामने बाइक क्रमांक एमपी 13 एम 9649 सवार युवक पर आगर की ओर से आ रहा भारत पेट्रोलियम का टैंकर क्रमांक एमपी 13 जीबी 5373 चढ़ गया था। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर चिमनगंज पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया था। मौके से टैंकर जब्त किया गया था। लोगों ने भाग रहे चालक को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। देर शाम हुई दुर्घटना के बाद पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किये। सामने आया कि मृतक भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धुलेटिया का रहने वाला रामचंद्र पिता रामसिंह मालवीय 35 वर्ष है। पुलिस ने मामले में टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि रामचंद्र खेती करता था और शाम को घर के लिये किराना सामान लेने उज्जैन आया था।