ाांगलिक भवन निर्माण का विधायक राणा ने किया भूमिपूजन

सुसनेर। डॉक बंगला स्थित चिताहरण हनुमान मंिदर में 5 लाख रुपएं की लागत से विधायक निधी से बनने वालें मांगलिक भवन का सोमवार को विधायक राणा विक्रम सिंह के द्ववारा भूमिपूजन किया गया। पूजन की क्रियाए पंडित वेदप्रकाश भटट ने संपन करवाई। इस अवसर पर गोवर्धन शुक्ला,चतुभुजदास भूतडा,मांगीलाल सोनी,कैलाश बजाज,महेश शर्मा,राणा चितरंजन सिंह,राणा जयराज सिंह,पवन शर्मा,सुनिल शर्मा,गोकूल प्रसाद कारपेंटर,दिनेश गेहलोत सहित बडी संख्या में धर्मजन मौजूद थें।

Author: Dainik Awantika