बिना टिकिट उदयपुर से मुम्बई घूमने चली गई थी छात्राएं
उज्जैन। घर से किताब खरीदने निकली दो नाबालिग छात्राओं और दो बालको को मुम्बई चाइल्ड लाईन 28 दिन बाद उज्जैन लेकर पहुंची। परिजनों ने छात्राओं के नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर गुहार भी लगाई थी।
नगरकोट और फाजलपुरा में रहने वाली कक्षा 8वीं और 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राएं 14 नवम्बर को मालीपुरा किताब लेने जाने का बोलकर निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की और दूसरे दिन कोतवाली थाने पहुुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। इस दौरान सामने आया कि क्षेत्र के 2 नाबालिग युवक भी लापता है। एक माह बाद मुम्बई से चाइल्ड लाइन की टीम चारों को उज्जैन लेकर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने बालिकाओं को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया और बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लापता हुए बालक भी नाबालिग थे, जिनके बयान दर्ज कर परिजनों को सौंपा है।