चलती ट्रेन में गर्भवती ने दिया बालक को जन्म

उज्जैन। चलती ट्रेन में गुरूवार को गर्भवती ने बालक को जन्म दिया। परिजन उसे डिलेवरी के लिये उज्जैन लेकर आ रहे थे। सफर के दौरान ही लेबर पेन उठने लगा था। ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों की टीम पहुंच गई थी। प्रसूता और शिशु दोनों स्वस्थ्य होना समाने आए है।
राजगढ़ ब्यावरा की रहने वाली सुनीता पति जगदीश सिहोर में पति के सथ मजदूरी करती है। गर्भवती होने और डिलेवरी का समय नजदीक आने पर परिजन उसे भोपाल-दाहोद ट्रेन के पैसेंजर कोच में उज्जैन लेकर आ रहे थे। ट्रेन के आउटर पर पहुंचने से पहले ही सुनीता को लेबर पेन शुरू हो गया। ट्रेन में मौजूद रेलवे के डिप्टी एसएच ने रेलवे डिस्पेंसरी के डॉ. उमेश राय को जानकारी दी। वह टीम के साथ प्लेटफार्म पहुंच गये थे। लेकिन ट्रेन का स्टापेज आने से पहले ही प्रसूता ने बालक को जन्म दे दिया। ट्रेन में साथ यात्रा कर रही रिश्तेदार मंजूपाल ने महिला यात्रियों की मदद से सुनीता को संभाला। ट्रेन के शाम 5. 45 पर ब्रेक लगते ही डॉक्टरों की टीम ने बालक को मां से नाल काटकर अलग किया और चरक भवन पहुुंचाया। डॉ. राय के अनुसार प्रसूता और शिशु दोनों स्वस्थ्य है, ट्रेन में ही शिशु की चिलकारी गूंज उठी थी।

Author: Dainik Awantika