सारण के बाद अब सीवान में शराब से 5 मौतें

सारण में अब तक 53 की जान गई, विपक्ष ने विधानसभा में कुर्सियां पटकीं

ब्रह्मास्त्र छपरा

बिहार के सारण(छपरा) में जहरीली शराब से 53 मौतों के बाद अब सीवान में भी मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना आई है। विधानसभा में लगातार तीसरे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कुर्सियां पटकीं गईं। अब विपक्ष सरकार बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन कूच करने की तैयारी में है।
छपरा में जहरीली शराब कांड में अब नया खुलासा हुआ है। यहां थाने में जब्त स्प्रिट के कंटेनर से बड़ी मात्रा में स्प्रिट गायब है। शक है कि इसी से यह जहरीली शराब बनी थी, जिसे पीकर मौतें हुईं। यह कहीं और से नहीं, बल्कि थाने से सप्लाई की गई थी। इस बात का सबूत के तौर पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर एक्साइज डिपार्टमेंट के मुख्य सचिव केके पाठक को भेजा है।

Author: Dainik Awantika