इंदौर में पहली बार आज व कल सिख गुरुओं और योद्धाओं के शस्त्रों के दर्शन, 400 सदस्यों का दल पहुंचा

इंदौर। इंदौर में पहली बार सिख गुरु और योद्धाओं के शस्त्रों के दर्शन होंगे। दो दिनी कार्यक्रम 17 व 18 दिसंबर को अमरदास हाल माणिकबाग में होगा। इसमें गुरु हरगोबिंद साहिब, गुरु गोबिंद सिंह, उनके साहिबजादों और अन्य सिख योद्धाओं के शस्त्रों की प्रदर्शनी लगेगी। इनकी महत्ता भी बताई जाएगी। इन शस्त्रों को लेकर संस्था बुड्डा का 400 सदस्यीय दल इंदौर आ गया है।
कार्यक्रम संयोजक सुरजीत सिंह टुटेजा ने बताया कि शस्त्रों के दर्शन समाजजन 17 दिसंबर को शाम 7.30 से 10.30 और 18 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे। इस दौरान कीर्तन दीवान सजेगा। अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया ने बताया कि इंदौर में पहली बार सिख योद्धाओं के शस्त्रो दर्शन होंगे।

Author: Dainik Awantika