पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर बवाल—हर घर से एक सदस्य संघ या बजरंग दल में होना चाहिए
बैतूल से विवाद ने पकड़ा तूल, कांग्रेस बोली- यह धर्म का राजनीतिकरण
बैतूल। शिवपुराण कथावाचक सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवपुराण के दौरान कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर घर से एक बेटा संघ में या बजरंग दल में होना चाहिए। इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान को धर्म का राजनीतिकरण बताया है। बता दें कि पं. प्रदीप मिश्रा इससे पहले भी कथा के दौरान दिए गए अपने बयान के लिए चर्चाओं में रह चुके हैं।
बयान से मचा सियासी घमासान
बैतूल में ताप्ती शिवपुराण कथा का वाचन करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर घर से एक बेटा संघ में या बजरंग दल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक घर से एक पुत्र को अग्रणी रहना चाहिए। जिसे लेकर सियासी घमासान मचता नजर आ रहा है। बैतूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को लेकर कहा है कि ये धर्म का राजनीतिकरण है। पंडित प्रदीप मिश्रा को ऐसा कहने के बजाए बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ने की बात कहनी चाहिए थी। अगर वो हर घर से एक बच्चे को संघ या बजरंग दल से जोड़ने की बात कर रहे हैं तो ये समाज के लिए घातक है।