पत्रकार के घर चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए
उज्जैन। मक्सी रोड जीरो पॉइंट के समीप रहने वाले पत्रकार मनोज उपाध्याय के घर एक के बाद एक दो चोरी की वारदात हो गई थी। बदमाश उनके घर में रखें चांदी के सिक्के, कैमरा सहित अन्य सामान चुरा ले गए थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने जीरो पॉइंट ब्रिज के नीचे रहने वाले जीजा- साले को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का सामान भी जब्त हुआ है। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि पत्रकार मनोज उपाध्याय के यहां 2 दिन में दो बार चोरी की वारदात हुई थी जिसके सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे। फुटेज में दो आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए कैमरे में नजर आए हैं जिसमें से एक की पहचान हीरा मिल की चाल में रहने वाले गोवर्धन के रूप में हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने रतलाम निवासी अपने जीजा लाखन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया सामान भी जब्त किया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।