खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म डायरेक्टर राजेंद्र राठौर सम्मानित
इंदौर/रतलाम / आठवें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव में राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म “हेलमेट पहने सुरक्षित रहे सीट बेल्ट आप की सुरक्षा के लिए है” का प्रदर्शन किया गया। इन फिल्मों को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया। मशहूर टीवी कलाकार राजा बुंदेला ने राजेंद्र राठौर और अलग-अलग क्षेत्र से आए नई निर्माता निर्देशकों से महोत्सव के लिए सुझाव मांगे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय शहरी आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा की इन विज्ञापन फिल्मों का निर्माण रतलाम में किया गया। इसमें कलाकार डीएसपी अनिल राय ध्रुव निनामा, भरत उपाध्याय, प्रकाश गोलानी, अन्नपूर्णा द्विवेदी, दिव्या जोशी पाटीदार, अल्फिया खान, दीपक गर्ग, विनय नागर ने अभिनय किया। कैमरामैन देवेंद्र लिम्बोदिया रतलाम की फोटोग्राफी है।
नशामुक्ति पर बनायेंगे फ़िल्म
डायरेक्टर राजेंद्र राठौर ने फेस्टिवल के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार नशा मुक्ति अभियान के तहत युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे के प्रयोग के खिलाफ काम कर रही है। इस विषय पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के सानिध्य में नशा मुक्त मध्यप्रदेश पर शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर होगा। खजुराहो अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में प्रोग्राम के दौरान भोजपुरी सिंगर रानी चटर्जी, पंजाबी सिंगर मनकोर, डायरेक्टर राठौर को संयोजक राजा बुंदेला द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान राठौर ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में की जाएगी । इंदौर और मध्यप्रदेश के चैनल पर किया जाएगा।