मां अन्नपूर्णा सेवा संस्था की अनूठी पहल से खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे
इंदौर से ले जाकर दिखाया महाकाल लोक, कराए बाबा महाकाल के दर्शन
इंदौर। आश्रम में रह रहे दिव्यांग बच्चों की हसरत पूरी हो गई। समाजसेवी संस्था मां अन्नपूर्णा सेवा संस्था निस्वार्थ सेवा इंदौर द्वारा गत कई विकलांग बच्चों को आश्रम से ले जाकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की सैर कराई गई। इस अनूठी पहल से कई दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। समाजसेवी बबलू ठाकुर ने बताया कि बस द्वारा दिव्यांग बच्चों को इंदौर से उज्जैन बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक ले जाया गया। रास्ते में सांवेर में दिव्यांग बच्चों को पहले उक्त संस्था के द्वारा चाय नाश्ता कराया गया फिर उज्जैन जाकर उन्हें पहले अत्याधुनिक बाबा महाकाल लोक घुमाया गया, जिसे देखकर दिव्यांग बच्चे खिलखिला उठे। दिव्यांग बच्चों को राजाधिराज बाबा महाकाल के वीआइपी तथा मां हरसिद्धि के दर्शन करवाए गए, जिससे सभी दिव्यांग बच्चे बाबा महाकाल की भक्ति भाव में विभोर हो गए। सभी दिव्यांग बच्चों को भोजन महा प्रसादी कराई गई। उक्त संस्था समय-समय पर निराश्रित लोगों के साथ-साथ वृद्धजनों और दिव्यांग बच्चों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है।