पेंशनर्स डे : सेवानिवृत्त अधिकारी- कर्मचारी जुटे, समस्याओं पर हुई चर्चा

 

इंदौर। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला इंदौर ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा कलेक्टर कार्यालय इन्दौर के सौजन्य से पेंशनर्स डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले के सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी काफी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम द्वीप प्रज्जविलत कर गणेश जी एवं मां सरस्वती जी का पूजन कर चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त (आईपीएस) पूर्व डीआईजी इंदौर मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह एवं संभागीय पेंशन अधिकारी ओ.पी.बागड़ी व मुख्य प्रबंधक विनीत नीले विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आरके शुक्ला महामंत्री इंदौर- उज्जैन संभाग, पं. रामचन्द्र दुबे संभागीय सचिव, बीसी जैन संभागीय समन्वयक एवं राजेश जोशी जिला अध्यक्ष, जगन्नाथ अहिरे जिला सचिव, दीपक धनोड़कर उपाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत किया। स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र बैरागी ने पेंशन भुगतान के नए नीति निर्देशों की जानकारी दी।
संभागीय पेंशन अधिकारी बागड़ी ने एसोसिएशन के आग्रह पर आगामी सम्मेलन में कुछ प्रकरणों में आन द स्पॉट पेंशन पीपीओ भी प्रदान करने की सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन संभागीय समन्वयक बीसी जैन ने किया।