सोनू सूद इंदौर आकर उज्जैन में

 

इंदौर। सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं कोरोना काल में मददगार सोनू सूद आज सुबह इंदौर आए। एयरपोर्ट से वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए। उज्जैन में वे महाकाल बाबा तथा महाकाल लोक के दर्शन करेंगे। वे 24 दिसंबर को सुबह वापस मुंबई लौट जाएंगे।

Author: Dainik Awantika