शराब दुकान लूट के आरोपी न्यायालय में पेश
इंगोरिया। अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट ने बताया कि समृद्धि ट्रेडर्स की शराब की दुकाने इंगोरिया क्षेत्र में संचालित है । शराब कंपनी का मैनेजर 15 दिसंबर की रात 9 बजे चिकली इंगोरिया एवं बलेडी शराब दुकानों के कलेक्शन का 1 लाख 90 हजार रुपैया फरियादी देव सिंह निवासी हामुखेड़ी लेकर कलाली के आॅफिस पर पहुंचा तो उसी समय एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाश आए और कलेक्शन का ?190000 मैनेजर देव सिंह एवं ड्राईवर सुनील को देशी पिस्टल अडा कर कर केस लूट कर फरार हो गए थे । आरोपियो को पकड़ने हेतु एक टीम का गठन कर थाना प्रभारी अमित सोलंकी के नेतृत्व में 21 दिसंबर को 4 आरोपियों को पकड़कर शक्ति से पूछताछ की गई पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान जुटाए गए साक्ष एवं पूछताछ के दौरान इंगोरिया पुलिस टीम को उक्त मामले में खुलासा करने में सफलता मिली घटना में सम्मिलित कुल 6 आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल एवम जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल तीन मोबाइल फोन तथा ?37100 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए हैं। चारों आरोपियों को नकाब पहना कर 22दिसंबर को बड़नगर कोर्ट में प्रस्तुत किया है। घटना के मुख्य आरोपी के उज्जैन स्थित घर पर बैठकर आरोपियों ने हिंगोरिया शराब दुकान को लूटने का प्लान बनाया था, जिसके लिए उन्होंने लगातार दो-तीन दिन तक उज्जैन से इंगोरिया तक आकर शराब दुकान की गाड़ी की रेकी की थी वर्तमान में 2 आरोपी फरार है। इस वारदात का खुलासा करने में थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उप निरीक्षक सावन मुवेल, उप निरीक्षक आरती डाबर , स ऊ नि दिनेश निनामा, स ऊ नि सुनील देव के , प्रधान आरक्षक संग्राम सिंह ,प्रधान आरक्षक राहुल सिंह , आरक्षक सतीश आरक्षक, स्वरूप हिरवे, आरक्षक आकाश व आरक्षक राकेश की सराहनीय भूमिका रही इसके साथ ही साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव ,प्रेम सभरवाल एवं राजपाल सिंह की भी विशेष भूमिका रही।